मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के द्वारा शहर और नौ ब्लाकों में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली गई है। शहरी क्षेत्र में भाकियू की ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा पर शिव चौक, पान मंडी समेत कई स्थानों पर पुष्पवर्षा भी हुई है। इस दौरान भाकियू ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया है। भाकियू की ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा को लेकर पूरा शहर जाम हो गया। शहर में भयंकर जाम लगने के कारण लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। भारतीय किसान यूनियन द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिला शहर व समस्त नौ ब्लॉक में किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें मुजफ्फरनगर शहर में जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के नेतृत्व में विशाल ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें सदर ब्लॉक अध्यक्ष गुलशन चौधरी व तहसील अध्यक्ष सदर देव अहलावत के नेतृत्व में ...