पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत। विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने ट्रेक्टर मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर डीएम कार्यालय का घेराव किया। धरना देकर अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर मांग की गई। मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। भाकियू भानु गुट ने टनकपुर हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां मांगों को लेकर भाकियू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा कि किसानों की समस्याओं के लिए पूर्व में ज्ञापन डीएम को दिए जा चुके हैं। पर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। किसानों में नाराजगी है। किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई की जाए। बिजली, पानी, वन विभाग, आवारा जानवरों की समस्या, जंगली जानवरों द्वारा मारे गए किसानों को मुआवजा दिया...