बदायूं, जुलाई 26 -- दहगवां, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व ब्लाक परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसमें किसानों विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। नायब तहसीलदार व एडीओ पंचायत को किसानों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि सहसवान क्षेत्र मे दो सीएचसी है। क्षेत्र मे हैपेटाइटिस नामक की बीमारी तेजी से फैल रही। जिसकी रोकथाम के लिए कोई व्यवस्था नही है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को पोषाहार नही दिया जा रहा है। जन्म प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर गरीबो से एक एक हजार रुपए की वसूली की जा रही है। किसानो को बिजली समय से नही मिल पा रही है। देवेंद्र यादव, प्रमोद यादव,पप्पू यादव, जोगेंद्र यादव, पपनेश यादव सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...