हाथरस, सितम्बर 18 -- भाकियू ने धरना देकर एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन -(A) भाकियू ने धरना देकर एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन हाथरस। भाकियू हरपाल गुट ने बुधवार को किसानों तथा आम जनता की समस्याओं के निदान के लिए कलैक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर पीएम, सीएम और डीएम के नाम एसडीएम सदर को ज्ञापन दिया। अध्यक्षता राम अवतार ठेनुआ महामंत्री अलीगढ़ मंडल ने की। संचालन उमा शंकर बांगर जिला महामंत्री ने किया। धरने में तीन बार के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक को मरणोपरांत सरकार ने राजकीय सम्मान न देकर देश के किसानों का अपमान बताया। इसके विरोध में देश के किसान व सामाजिक संगठन 27 सितंबर को नई दिल्ली के अंबेडकर भवन में स्वाभिमान सभा का आयोजन करेंगे। ज्ञापन में संगठन ने मांग की है कि डीएपी खाद को केंद्र सरकार 44 हजार मीट्रिक टन से बढ़ाकर एक लाख मीट्रिक टन करे। नकली कीटन...