मुजफ्फर नगर, नवम्बर 26 -- ऐतिहासिक किसान आंदोलन की शुरूआत की पांचवीं वार्षगाठ के अवसर पर भाकियू ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कलेक्ट्रेट में पहुंच कर दस सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में सैकडों किसान कलेक्ट्रेट में पहुंचे और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम एडीएम न्यायिक को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि सभी फसलों के लिए एमएसपी@सी2 50 प्रतिशत के साथ गारंटीड खरीद हेतु संसद और सभी राज्य विधानसभाओं में तुरंत कानून पारित करें। सभी ब्लॉकों में सरकारी मंडियां स्थापित की जाए। असमय बारिश और खेतों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए वर्तमान 17 प्रतिशत की नमी सीमा बढ़ाकर 22 प्रतिशत की जाए। गन्ने का राज्य परामर्श मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल किया जाए और सभी लंबित भुगतान ब्याज सहित तुरं...