मुजफ्फर नगर, अप्रैल 21 -- भारतीय किसान यूनियन ने महावीर चौक स्थित कार्यालय पर मासिक बैठक करते हुए फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड का विरोध जताया है। जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है। सोमवार को महावीर चौक स्थित भाकियू टिकैत कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नवीन राठी की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई है। जिसमें संगठन की पिछले एक माह में की गई कार्य शैली का विश्लेषण कर आगामी मासिक पंचायत तक किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। किसानों ने फतेहपुर में हुए तिहरे नृशंश हत्याकांड का विरोध जताते हुए एक पांच सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम नगर मजिस्ट्रेट को दिया है। नवीन राठी ने कहा कि हत्याकाण्ड में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा और स...