शामली, अगस्त 14 -- विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को भाकियू पदाधिकारियों ने हाईकमान के निर्देश पर शहर में तिरंगा ट्रेक्टर मार्च निकाला। ट्रेक्टर मार्च शहर के करनाल रोड़ से प्रारंभ होकर कलक्ट्रेट जाकर पहुंचा। सैकडों की संख्या में ट्रेक्टर मार्च में शामिल रहे, जिससे शहर में जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान ट्रैक्टरों के साथ कलक्ट्रेट में घुसने को लेकर पुलिस ने तीखी नोकझोक हुई लेकिन भाकियू कार्यकर्ता नहीं माने। बाद में भाकियू पदाधिकारियों ने देश की राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। बुधवार को शहर के करनाल रोड़ स्थित एमएस फार्म से भाकियू पदाधिकारियों ने तिरंगा ट्रेक्टर मार्च निकाला। मार्च में सैकडों की संख्या में ट्रेक्टर लेकर भाकियू पदाधिकारी शामिल हुए। ट्रेक्टर मार्च शामली के झिंझाना रोड, विजय चौक, फव्वारा चौक, वर्मा मार्किट, शिव चौक, ध...