पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। राष्ट्रीय आह्वान के तहत डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर दिल्ली के सभी बॉर्डर पर एसकेएम द्वारा आंदोलन किया गया था, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि एमएसपी कानून गारंटी की कमेटी बनाकर एवं सीटू प्लस 50 आदि समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा। परंतु पांच वर्ष पूर्ण होने के बाद भी केंद्र सरकार ने समस्याओं का समाधान नहीं किया, जिससे किसानों मैं भारी रोष व्याप्त है। यह भी कहा कि बिजली के निजीकरण पर रोक लगाई...