मुरादाबाद, जुलाई 19 -- किसानों की विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने एसडीएम विनय कुमार सिंह को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। शनिवार को भाकियू टिकैत के मंडल सचिव आशु बालियान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान यूनियन के पदाधिकारी एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों की विभिन्न मांगो के निस्तारण को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि इस समय पूरे क्षेत्र में आसमान में उड़ रहे ड्रोन का खौफ बरकरार है, किसान रात भर जगाकर पहरेदारी दे रहे हैं। इसकी जांच कर किसानों को भय मुक्त कराया जाए। डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए और खाद के साथ नैनो यूरिया ,जिंक, सल्फर की अनिवार्य टैगिंग किसानों पर जबरन ना थोपीं जाए। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ किसान नेता प्रदेश उपाध्यक्...