बुलंदशहर, अगस्त 3 -- परिवहन विभाग के अफसरों पर कांस्टेबल के साथ डग्गेमार बसें और ट्रकों से अवैध उगाही करने का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिरोही के नेतृत्व में शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की गई। भाकियू महाशक्ति के जिलाध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिरोही द्वारा डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि परिवहन विभाग में तैनात पीटीओ एक कांस्टेबल और प्राइवेट लड़के को साथ लेकर दिल्ली से कासगंज व बदायूं चलने वाली डग्गामार बस-ट्रक आदि से अवैध उगाही की जा रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई। जिसमें विशेष सचिव ने जांच के निर्देश दिए, लेकिन उसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आरोप है कि अफस...