गाज़ियाबाद, अगस्त 13 -- गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने बुधवार को ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा ईस्टर्न पेरिफेरल दुहाई से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विभिन्न मांग पूरी कराने के लिए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया।गन्ना मूल्य 500 रुपये कुंतल कराने की मांग की। भाकियू जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह और ओमपाल चौधरी की अगुवाई में तिरंगा यात्रा सुबह दुहाई से शुरू हुई।आसपास के गांवों के किसान ट्रैक्टर-ट्राली में झंडा लगाकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा का समापन कलेक्ट्रेट में हुआ। किसानों ने संबोधित ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से गन्ने का बकाया भुगतान कराने की मांग की। अगले पेराई सत्र में गन्ना मूल्य 500 रुपये कुंतल कराने की मांग उठाई। किसानों ने कहा...