बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- अनूपशहर। भारतीय किसान यूनियन (टिकैट गुट) ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने कलेक्ट्रेट तक पद यात्रा निकाली। सोमवार को भाकियू (टिकैट गुट) के मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान के नेतृत्व में किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ पद यात्रा निकाली। गुड्डू प्रधान ने बताया कि यह पद यात्रा बाबा मस्तराम घाट से प्रारंभ होकर 14 तारीख को कलेक्ट्रेट पहुंचकर गन्ने का मूल्य 450 रुपए प्रति कुंतल करने, विभागों द्वारा मनमानी को रोकने, तहसील में कर रहे भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर कार्रवाई करने आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाएगा। इस मौके पर मान सिंह मोंटू, कुलदीप सिंह, पवन चौधरी, पप्पू प्रधान, भगत जी, अजय, छोटू, सुखराम, श्रीपाल, हरेंद्र, आदि किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...