उन्नाव, नवम्बर 24 -- बीघापुर। थाना क्षेत्र के उन्नाव लालगंज हाईवे स्थिति अकवाबाद पर बने टोल प्लाजा के मैनेजर व कर्मियों से लगातार की जा रही है। अभद्रता से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन बैसवारा से क्षेत्र अधिकारी को ज्ञापन देकर अंकुश लगाने की मांग उठाई गई है। बैसवारा भाकियू प्रदेश अध्यक्ष पवन शुक्ल ने बीघापुर सीओ मधुप नाथ मिश्र को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि टोल प्लाजा पर रहने वाले मैनेजर व उनके कर्मचारी लगातार किसानों,ग्रामीणों के साथ आए दिन अभद्रता व मारपीट कर रहे हैं। कई बार कर्मचारी मारपीट कर पीड़ित के ही विरुद्ध दलित उत्पीड़न का केस दर्ज करने की तहरीर देते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि टोल प्लाजा मैनेजर व कर्मियों की मनमानी नहीं रुकी तो किसान संगठन चुप नहीं बैठेगा और आंदोलन करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...