मुरादाबाद, फरवरी 1 -- भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष घनेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत करने के बाद जुलूस निकालकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर ज्ञापन दे कर कार्रवाई की मांग की। भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता शनिवार को क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर में एकत्र हुए और तहसील अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पंचायत कर जिला अध्यक्ष घनेंद्र शर्मा के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। इससे पूर्व जिला अध्यक्ष घनेंद्र शर्मा का फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने एसडीएम प्रीति सिंह को ज्ञापन दिया। जापान में कहां गया कि किसान हित में डॉक्टर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी लागू की जाए। कि...