गोरखपुर, मार्च 11 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। भाकियू के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर महापंचायत की। धरना प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे एडीओ समाज कल्याण भाष्कर मिश्र को आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के नाम दस सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर शीघ्र निस्तारण की मांग की। महापंचायत के दौरान प्रदेश महासचिव सतीश चंद ओझा ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान और जनता की विरोधी है। पिपराइच की जनता पूर्ति निरीक्षक की मिलीभगत से कोटेदारों की घटतौली से परेशान है। गेहूं का बाजार मूल्य अधिक होने पर कार्ड धारकों को चावल देकर गेहूं को अधिक मूल्य पर बाजार में बेचा जा रहा है। इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विशुनदेव तिवारी ने कहा कि सीएचसी पिपराइच में हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा एमडी के नही होने से जनता परेशान है। ...