मुरादाबाद, अगस्त 2 -- भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष घनेद्र शर्मा के नेतृत्व में भारतीय कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर शनिवार को तहसील परिसर स्थित सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच कर किसानो की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया । शनिवार को एक पंचायत भारतीय किसान यूनियन की ब्लॉक परिसर में हुई । अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने की तथा संचालन तहसील महासचिव हरीराज सिंह ने किया। पंचायत के बाद जिलाध्यक्ष घनेंद्र शर्मा के नेतृत्व में किसान नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे और संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें किसान हित में डॉक्टर स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी लागू करने,ठाकुरद्वारा से हरिद्वार तक रोडवेज बसें चलाने और कम से कम पांच गाड़िय...