हापुड़, अक्टूबर 4 -- सहकारी गन्ना विकास समिति की मासिक पंचायत संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता कुंवर खुशनूद, जिला प्रवक्ता और संचालन सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली ने किया। पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई और भविष्य की रणनीति तय की गई। जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भाकियू आंदोलन करने से नहीं हिचकेगी। प्रमुख समस्याओं में चीनी मिल द्वारा गन्ना भुगतान का समय पर न होना शामिल रहा। उन्होंने कहा कि समय पर भुगतान न होने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है और खेती पर भी असर पड़ता है। पंचायत में स्मार्ट मीटर लगाने पर भी विरोध किया गया। किसानों ने कहा कि मीटर के माध्यम से बिजली की खपत और बिलिंग में असुविधा उत्पन्न हो रही है, जिससे खेती की लागत बढ़ रही है। भा...