काशीपुर, अगस्त 4 -- जसपुर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों का स्वागत किया गया। साथ ही किसान एवं मजदूरों की आवाज बनने का आह्वान किया। सोमवार को अनाज मंडी में हुई बैठक में किसानों ने खाद नहीं मिलने पर आक्रोश जताया तथा जल्द ही खाद दिलाने की मांग की। किसानों ने बिजली ट्रिपिंग रोकने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इससे फसलें प्रभावित हो रही हैं। किसानों ने भारतीय किसान यूनियन से जुड़े बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधानों को यूनियन का साफा पहनाकर स्वागत किया। जहां उन्होंने किसान एवं मजदूर की आवाज को बुलंद करने की अपील की। इस दौरान प्रेम सहोता, अमनप्रीत सिंह, सुरजीत ढिल्लो, चौ.किशन सिंह, जागीर सिंह, दलवीर सिंह, गुरमेज सिंह, गुरदयाल सिंह,रामअवतार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...