हापुड़, मई 2 -- ग्राम संवाद बैठक में समस्या सुनते हुए भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों की अनदेखी बंद न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी। सिंभावली क्षेत्र के गांव सैना में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर ग्राम संवाद की 39वीं बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता पपेंद्र चौधरी और संचालन हाजी यामीन एवं शेखर चौधरी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गन्ने की एफआरपी में बेहद मामूली बढ़ोतरी करते हुए किसानों के साथ एक बार फिर से छल किया गया है। क्योंकि जिस अनुपात में लागत बढ़ी है, उसके हिसाब से किसानों को भाव नहीं मिल पा रहा है। पिछले दस साल में एफआरपी में मात्र 125 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। राज्य सरकारों द्वारा दिय...