मुरादाबाद, फरवरी 15 -- भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल सहित विभिन्न मांगों को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदर्शन कर उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा । शनिवार को तहसील परिसर में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा कि गन्ने का सत्र समाप्त होने के कगार पर है। सरकार द्वारा गन्ने का कोई भी मूल्य घोषित नहीं किया है। किसानों को तत्काल गन्ने का मूल्य 500 प्रति क्विंटल दिलाया जाए। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती,घर-घर लगे बिजली मीटर की रीडिंग प्रति माह देने समेत तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, हरीराज सिंह, राजपाल सिंह, सुधीर कुमार, स...