मुरादाबाद, जनवरी 27 -- भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर भारी तादात में भकियू के पदाधिकारी ट्रैक्टर बाइकों पर सवार होकर हाईवे से गुजरे। इस बीच देशभक्ति के गीत पर पदाधिकारी झूमते हुए नजर आए। इब्राहिमपुर टोल प्लाजा से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा, रुस्तम नगर सहसपुर,बस स्टैंड होते हुए तहसील पर पहुंची। जहां जहां एसडीएम विनय कुमार सिंह को ज्ञापन देना था. मगर एसडीएम ज्ञापन लेने नहीं आए। इस बात को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने नाराज की जाहिर कि विरोध प्रदर्शन करते हुए वह तहसील के सामने हाईवे पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी ने एसडीएम बिलारी को ज्ञापन दिया, जिसमें आवारा पशुओं की रोकथाम के अलावा बकाया गन्ना पेमेंट, विद्युत व्यवस...