मथुरा, जून 11 -- छटीकरा, भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ, जिलाध्यक्ष देवेंद्र पहलवान पूरे दल बल के साथ थाना बरसाना के गांव पेलखु में पहुंचे। यहां उन्होंने प्रीतम सिंह गुर्जर की चौपाल पर खुली बैठक कर किसानों की जनसमस्याएं सुनीं और संगठन से निष्ठावान कर्मठ लोगों को जोड़कर संगठन का विस्तार भी किया गया। जिसमें गांव पेलखु निवासी प्रीतम सिंह गुर्जर को जिला उपाध्यक्ष, गांव राल निवासी नौहवत ठाकुर को मथुरा ब्लॉक का अध्यक्ष, भदाल निवासी विष्णु तिवारी को मथुरा ब्लॉक महामंत्री बनाया गया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ, जिलाध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा कि उनकी किसान यूनियन किसानों के हर दर्द में शामिल होकर निष्ठा से काम करती है। किसानों की हर समस्या को जिला प्रशासन और शासन के समक्ष रखकर सम...