मथुरा, सितम्बर 22 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने डीएपी खाद की किल्लत के विरोध में आंदोलन की हुंकार भर दी है। मंडल कैंप कार्यालय पर शनिवार को हुई पंचायत में एक सप्ताह में समस्या समाधान न होने अपना गांव-अपना रोड आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है। मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर के नेतृत्व में हुई पंचायत में बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए। राजकुमार तोमर ने एलान किया कि यदि सक्षम अधिकारी किसान समस्या सुनने पंचायत में नहीं आए तो किसान एक्सप्रेस पर पैदल मार्च करेंगे। सूचना पर एसडीएम महावन कंचन गुप्ता, सीओ संजीव कुमार राय एवं थाना प्रभारी रंजना सचान तुरंत पंचायत में पहुंच गए। उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं। एसडीएम कंचन गुप्ता ने कहा डीएपी समस्या का समाधान आपके सहयोग से निकाला जायेगा। उन्होंने एक सप्ताह में किसानों को डीएपी दिलाने का आश्वासन द...