हापुड़, अप्रैल 28 -- निर्दोष पर्यटकों की निर्ममता के साथ हत्या कर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के विरोध में भाकियू ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए पाकिस्तान को कभी न भूलने वाला कठोरतम दंड दिए जाने की मांग उठाई। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की जघन्य ढंग में सामुहिक हत्या किए जाने की घटना से लोगों में व्याप्त आक्रोश थमने की बजाए लगातार बढ़ता जा रहा है। सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर से दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे होते हुए नहर तक केंडल मार्च निकाला गया। जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की मांग की गई। हमले में जान गंवाने वाले बेकसूर पर्यटकों की आत्मा शांति को मौन व्रत रखते हुए श्रद्धांजलि दी गई। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आत...