अयोध्या, जून 1 -- अयोध्या,संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन मिल्कीपुर इकाई द्वारा शनिवार को विकासखंड परिसर मिल्कीपुर में स्थित किसान कल्याण केंद्र मिल्कीपुर में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में मुख्य रूप से शासन द्वारा प्रदत्त किसानों में वितरण के लिए मिनी किट का वितरण,बाल विकास परियोजना कार्यालय मिल्कीपुर में बच्चों का आधार कार्ड न बनाया जाना,डेढ़ से दो साल पहले गांव में आशा बहू द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के उपरांत उसका वितरण न करने, विकासखंड कार्यालय मिल्कीपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार दलालों का प्रवेश वर्जित करने, दो साल पहले मनरेगा मजदूर बिंदेश्वरी प्रसाद पुत्र भवानी प्रसाद निवासी ग्राम पारा खानी की मजदूरी का भुगतान न होने सहित अन्य प्रमुख समस्याओं को लेकर 15 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को संबोधित नायब तहसीलद...