बरेली, मार्च 2 -- आंवला। भाकियू कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर धार्मिक स्थल पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की है। शनिवार को भाकियू शंकर गुट के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह ने ज्ञापन देकर एसडीएम एनराम को बताया कि सोसायटी के पास सरकारी जमीन पर दूसरे समुदाय ने अवैध कब्जा कर धार्मिक स्थल का रूप दे दिया है। शिकायत लगातार हिंदू संगठनों ने उच्च अधिकारियों से की है, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। अतिक्रमण को एक सप्ताह में नहीं हटवाया गया तो भाकियू शंकर गुट धरना प्रदर्शन करेगी। इस दौरान राजाराम, भीकम, दुर्गेश, रामवीर, तनुज, प्रेमशंकर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...