बांदा, नवम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक अशोक लाट तिराहा के पास हुयी। बुंदेलखंड-कानपुर क्षेत्र के अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी, रामदास साहू, अवधेश सिंह पटेल ने किसानों की समस्याओं को सुना। इसके बाद 12 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर समस्या हल कराने की मांग की। किसान पदाधिकारियों ने कहा कि कृषि उत्पादन मंडी समितियों में किसान के उत्पादों की बिक्री नीलामी व्यवस्था से नहीं करायी जा रही। व्यवस्था लागू कराने की मांग की। निजी नलकूपों के ट्रांसफार्मर समय से न मिलने के कारण सिंचाई कार्य बाधित है। मंडी समिति बबेरू में धान बिक्री पर 50 रुपये प्रति क्विंटल काटा जा रहा है। इसे रोका जाए। जनपद के उर्वरक बिक्री केंद्रों में डीएपी यूरिया की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध करायी जाए। कृषि विभाग द्वारा मिनी किट वितरण में धांधली की गयी है ...