मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- किसान भवन छजलैट पर मंगलवार को भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने बैठक की। इस दौरान बुधवार को मुरादाबाद में आयोजित पंचायत में पहुंचने का आह्वान किया गया। भाकियू के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि पिछले कई दिन से सभी भाकियू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के गांवों संदलीपुर, मानपुर, पचोकरा, कूरी, भीकनपुर कुचावली, लदावली, रमपुरा, ढांकी आदि गांवों का भ्रमण किया। किसानो से मुरादाबाद के अम्बेडकर पार्क में आयोजित पंचायत में पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह ब्लाकध्यक्ष, अनोज, पुंकी चौधरी, अंगद सिंह, लम्बरदार, फिरासत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...