जौनपुर, सितम्बर 9 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर के ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन ने किसानों, मजदूरों और गरीबों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगपत्र खण्ड विकास अधिकारी सूर्यकांत पांडेय को सौंपा। भाकियू के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव ने कहा कि किसानों की समस्याओं को संबंधित अधिकारी प्राथमिकता से हल करें नहीं तो कार्यकर्ता सड़क पर भी उतरने के लिए बाध्य होंगे। मांग पत्र में सरकारी गोदामों पर यूरिया उपलब्ध कराने, नहरों में सिंचाई के लिए पानी छोड़ने, फ्री स्मार्ट मीटर द्वारा अनियमित बिजली बिल की शिकायत पत्र पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की गई। गरीब एवं असहायों को पेंशन देने, नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति मुंगराबादशाहपुर में किसानों के लिए बनाये गये किसान शेड को अति...