हापुड़, मई 2 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को डीएम अभिषेक पांडेय से मिला। उन्होंने किसानों पर विद्युत विभाग द्वारा जमा नलकूप बिलों के घोटाले, गन्ना भुगतान व सरसो क्रय केंद्र की समस्या को रखा। उन्होंने डीएम से किसानों की समस्या का समाधान कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष पवन ह्ूण ने कहा कि हापुड़ जिले में सरसों क्रय केंद्र 8 अप्रैल को खोला गया था। यह क्रय केंद्र पीएसएफ के अधीन आता है, लेकिन आज तक केंद्र पर सरसों की खरीद नहीं हुई है। उन्होंने मुंग, उड़द दालों के भी क्रय केंद्र खोले जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिले में गढ़मुक्तेश्वर में धान की खरीद होती है, इसलिए गढ़ में मंडी को जगह दी जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में किसानों के जमा नलकूप बिलों में वर्ष-2004 में घोटाला हुआ था, लेकिन इस घोटाले का खुलासा आजतक ...