बरेली, दिसम्बर 3 -- भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने किसानों की जन समस्याओं को लेकर सीओ को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की है। मंगलवार को भाकियू के कार्यकर्ता आंवला पहुंचे,उन्होंने सीओ नितिन कुमार को 11 सूत्र के सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि सरकार द्वारा गरीब मजदूरों और किसानों के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। इसके अलावा ग्राम समाज, बंजर भूमि और तालाबों पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण अवैध अस्पताल, अल्ट्रासाउंड सेंटर और एक्सरे पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहीं हैं। क्षेत्र के कई गांवों में जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है, चकबंदी के दौरान दबंगों द्वारा अवैध कब्जे किए जा रहे हैं और श्मशान भूमि तक के लिए रास्ते उपलब्ध नहीं हैं। मिलावटी खाद्य पदार्थ, नकली ख...