बुलंदशहर, जनवरी 22 -- भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) कार्यकर्ताओं ने पुलिस, ब्लॉक, बेसहारा पशुओं, स्मार्ट मीटर आदि समस्याओं के निस्तारण के लिए तहसील परिसर में धरना दिया। गुरुवार की सांय तहसील परिसर में भाकियू (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिला संरक्षक चौ. कुलदीप गुड्डू के नेतृत्व में तहसील परिसर में धरना दिया। किसानों ने तहसीलदार संजय कुमार, कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा, बीडीओ मनीष मिश्रा, विद्युत एसडीओ शैलेंद्र सारस्वत आदि अधिकारियों को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया कि गांवों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, किसानों पर गलत तरीके से लगाए गए मुकदमे वापस लेने, बेसहारा पशुओं की आतंक से किसानों को मुक्ति दिलाने, बिजली विभाग द्वारा अवैध वसूली को रोकने की मांग की। अध्यक्षता पूरन सिंह निषाद ने संचालन नरेंद्र राव...