हापुड़, मई 19 -- बरसात के सीजन में आए साल गंगा के उफान से फसलों में होने वाली बर्बादी रोकने को व्यापक बंदोबस्त न किए जाने पर नाराजगी जताते हुए भाकियू ने फिर से आंदोलन करने की हुंकार भरते हुए सीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। भाकियू जनशक्ति की बैठक सोमवार को तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गिल की अध्यक्षता और सरजीत सिंह के संचालन में हुई। जिला अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने कहा कि पिछले कई दशकों से खादर क्षेत्र के जंगल में बरसात के दौरान गंगा में उफान आने से फसलों में बड़े स्तर पर नुकसान होता है, जिससे किसान बुरी तरह कराह उठते हैं। परंतु शासन और प्रशासन द्वारा पीडि़त किसानों को कोई मुआवजा देने की बजाए महज राशन वितरण कर अपने दायित्व की इतिश्री कर ली जाती है। उन्होंने कहा कि बरसात का सीजन बेहद करीब आता जा रहा है, इसलिए प्रशासनिक स्तर से नालों की...