गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने सोमवार को एक कार शोरूम पर अनिश्चितकालीन धरना दिया। सोमवार को बड़ी संख्या में किसान शोरूम परिसर में पहुंचे, जहां उन्होंने धरने की शुरुआत की। भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह ने बताया किसान रामकुमार चौधरी और महेश यादव ने शोरूम से एक साथ दो नई गाड़ियां खरीदी थीं। उनमें से एक गाड़ी में कुछ समय बाद ही खराबी आ गई। शिकायत करने पर कंपनी ने जांच का आश्वासन दिया, लेकिन प्रबंधन अब न तो बात करने को तैयार है और न ही वाहन की बदली या मरम्मत कर रहा है। धरना देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, रामनारायण सिंह राणा,रामावतार त्यागी, कुलदीप त्यागी, छोटे चौधरी, जय कुमार मलिक, यशवीर सिंह,कुलदीप त्यागी,विनीत चौधरी,महेश यादव ,पप्पी नेहरा, और अब्दुल चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...