हाथरस, मई 18 -- हाथरस। भारतीय किसान यूनियन (हरपाल गुट) ने किसान और मजदूरों की समस्या निस्तारण को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन आेसी कलेक्ट्रेट को सौंपा। 2 व 3 जून को हरिद्वार में भाकियू का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा। 12 जून को लखनऊ के ईको गार्डन में प्रांतीय पंचायत होगी। इसके बाद दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश में भाकियू के प्रशिक्षण शिविर लगेंगे। रेलवे हमें सुविधा प्रदान करे। ज्ञापन की प्रमुख मांगों में बिजली को प्राइवेट सेक्टर में नहीं दिए जाने। किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य के संबंध में कानून बनाया जाए। गरीबो को 3 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाए। किसानों से जीएसटी को खत्म करें। आवारा पशु और जंगली सुअरों से फसल की सुरक्ष...