बागपत, नवम्बर 26 -- भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने सात सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस तैनात रही। भाकियू पदाधिकारियों ने ज्ञापन में किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की। इसके अतिरिक्त, आवारा पशुओं की समस्या का समाधान, स्मार्ट मीटर योजना को तत्काल बंद करने और विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने की मांग भी शामिल रही। किसानों ने उन अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की, जो उनके कार्यों की अनदेखी करते हैं। उन्होंने बागपत तहसील में तैनात एक महिला लेखपाल पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए ...