प्रयागराज, नवम्बर 26 -- भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में बुधवार को कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। इसमें धान खरीद भुगतान की समस्या दूर करने और फसल का क्रय मूल्य सुनिश्चित करने की मांग की गई। साथ ही खाद उपलब्धता, कालाबाजारी पर रोक, डीएपी-यूरिया दरों में वृद्धि पर नियंत्रण और सब्सिडी बहाली समेत कई मांगें शामिल हैं। भाकियू युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि किसानों की समस्याओं की लगातार अनदेखी की जा रही है। स्मार्ट बिजली मीटर एवं महंगी दरों पर रोक लगाते हुए घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट और कृषि कार्यों के लिए बिजली मुफ्त करनी चाहिए। इस मौके पर पंकज पासी, राम जतन पाल, लाल प्रताप यादव, रमिज नकवी, राम प्रसाद, पूजा कुशवाहा, सौरभ उपाध्याय समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...