मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की जिला इकाई ने कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एवं पुलिस अधीक्षक शहर रणविजय सिंह को सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा और सदस्यों ने प्रशंसा एवं सम्मान पत्र भेंट किया। मंडल अध्यक्ष काशिद हुसैन ने कहा कि संगठन वाहनों में निशुल्क रिफ्लेक्टर (रेडियम) लगाने का काम करेगा। इस दौरान युवा मंडल प्रवक्ता सुधीर शर्मा, प्रवक्ता सुमित कौशिक,महामंत्री हिमांशु शर्मा, अजहर, हरपाल सिंह यादव, विक्की प्रजापति, महानगर उपाध्यक्ष समीर प्रजापति, आकाश, फरमान अली, संभल जिलाध्यक्ष हाशिम तुर्की मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...