उन्नाव, नवम्बर 10 -- बारा सगवर। भारतीय किसान यूनियन के भानू गुट ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप। उपमंडी स्थल को चालू कराने की मांग की। मंडल महासचिव डॉ. बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किसान नेताओं ने बताया कि तहसील क्षेत्र के पाटन कस्बे के नजदीक बनी उपमण्डी स्थल बीते सात वर्षों से चालू नहीं हो सकी, जिससे कृषकों को अपने उत्पाद बिचौलियों व व्यापारियों को औने-पौने दाम पर बेचने पड़ते हैं। सुगम मार्ग बनवाकर उपमंडी स्थल चालू कराने की मांग की। इस मौके पर अम्बुज सिंह, कार्तिकेय दीक्षित, फुन्नी त्रिपाठी, राज बक्स सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...