बरेली, अक्टूबर 10 -- आंवला। भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्यायें उठाई। उन्होनें एसडीएम विदुषी सिंह को ज्ञापन भी सौंपा है। तहसील गेट पर हुई पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि सिंचाई हेतु बिजली दिन में दी जाए, फाल्ट की शिकायत आने पर उसको रोस्टिंग के समय में कम किया जाए, सिरौली के केसरपुर गांव में किसान के खेत में जबरदस्ती बिजली लाइन लगा दी गई, अलीगंज बिजली घर पर जो कर्मचारी है उसको तत्काल हटाया जाए क्योंकि वह किसानों से अभद्रता करते हैं, धान कटाई में लेवर का अभाव होने के कारण किसान कम्बाइन से धान कटवाता है, पराली की समस्या का कोई समाधान न होने के कारण पराली जलाता है, जिस पर किसानों पर कार्रवाई की जाती है जो बंद हो, सरकार को पराली के समाधान का स्थाई प्रबन्ध करना चाहिये। उन्होनें गन्ना मूल्य 500 रूपये प्रति कुंटल घोषित किया जाना...