प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- किसानों की समस्याएं और स्मार्ट मीटर के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में आगामी विरोध प्रदर्शन को लेकर रणनीति तैयार की गई। भाकियू के युवा प्रदेश प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि बीते पांच नवंबर को भाकियू के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने धुस्सा के पावर हाउस में कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया था। लेकिन इसके बाद भी अब तक शासन और प्रशासन की ओर से यूनियन की मांगों पर अमल नहीं किया गया है। आने वाले जनवरी माह में प्रदेश भर में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...