मुजफ्फर नगर, मार्च 15 -- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की कार शुक्रवार शाम 7.30 बजे शामली- मुजफ्फरनगर हाइवे पर पीनना बाईपास के पास अचानक नीलगाय से टकरा गई। तेज रफ्तार में आ रही कार नीलगाय से टकराने के बाद कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि सीट बेल्ट लगाने और एयरबैग खुल जाने की वजह से राकेश टिकैत, चालक व कार में सवार अन्य लोग बच गए। हालांकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने बताया वह गांव सिसौली में होली के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। जब वह पीनना बाईपास के पास कार से आ रहे थे कि उसी दौरान नीलगाय कार के आगे आ गई। चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन कार नीलगाय से टकरा गई। कार के सभी एयरबैग खुल गए, जिससे हमें च...