हापुड़, फरवरी 27 -- सिंभावली। भाकियू नेता को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने वाले के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस सुरागरसी करने में जुट गई है। सिंभावली क्षेत्र के गांव न्याजपुर खैया में रहने वाले भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशलपाल आर्य को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुधवार को मोबाइल पर जान मारने की धमकी दिए जाने से क्षेत्र में हडक़ंप मचने के साथ ही भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त हो गया है। भाकियू नेता की तहरीर पर धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उसकी सुरागरसी करने में जुट गई है। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह का कहना है कि भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी कुशल पाल आर्य को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले के तहरीर के आधार पर विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की सुरागरसी कराई जा र...