मुरादाबाद, फरवरी 27 -- फोटो:: - मृतक के भाई ने बिलारी थाने में दर्ज कराया मामला, पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी फुटेज -डीजे पर डांस को लेकर विवाद में हत्या करने का आरोप बिलारी/मुरादाबाद, हिटी। बिलारी में शादी समारोह में कुंदरकी क्षेत्र निवासी भाकियू नेता के ममेरे भाई मोहित की हत्या डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में की गई थी। इस मामले में मृतक के भाई ने छजलैट क्षेत्र के बदमाश और उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाली है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव नगला सालार निवासी मोहित उर्फ छोटू (25) एक निजी कंपनी में जॉब करता था। परिवार में मां प्रीति, दो बहनें और एक बड़ा भाई शोभित हैं। शोभित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार शाम मोहित गांव के ही राजवीर के बेटे विक्की की शादी में शामिल होने बिलारी मे...