अमरोहा, जुलाई 26 -- मीटर फुंकने को लेकर भाकियू पदाधिकारियों व बिजली विभाग के जेई मीटर के बीच खासी नोकझोंक व कहासुनी हुई। अवर अभियंता मनोज कुशवाहा ने क्षेत्र के गांव महमूदपुर में पांच घरेलू मीटर फुंकने का आरोप लगाया था जबकि किसानों का तर्क था कि मीटर उच्च शक्ति करंट दौड़ने से फुंके हैं। काफी देर तक दोनों ओर से हंगामा हुआ। शुक्रवार दोपहर ब्लाक परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाकियू की पंचायत का आयोजन किया गया था। तहसील अध्यक्ष महेश ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी किसानों का शोषण कर रहे हैं। मीटरों से अधिक रीडिंग निकाली जा रही है। इस दौरान महिला विंग की जिलाध्यक्षा सीता आर्या ने गांव महमूदपुर में पांच किसानों के घरेलू बिजली के मीटर फुंकने की बात कही। इस पर यहां मौजूद जेई मीटर भड़क गए। उन्होंने आरोप लगाया कि...