मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- शनिवार को यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कस्बे में पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में बताया कि भाकियू तोमर 13 दिसंबर को उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। कस्बे में भाकियू तोमर के युवा नगर अध्यक्ष जावेद आलम के प्रतिष्ठान पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओ की मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि 13 दिसम्बर को सभी को ज्यादा सें ज्यादा संख्या में देहरादून पहुंचे। वह उत्तराखंड सरकार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 24 सूत्रीय मांग पत्र सौंपेंगे और किसानों क़ी समस्या का समाधान करवाएंगे। इस दौरान राष्ट्रीय प्रतिनिधि पवन त्यागी, विशाल फरीदी, अजय त्यागी,चंदन त्यागी, साजिद अल्वी सहित जावेद आलम,...