मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- नई मंडी कोतवाली में थाने पर धरने के दौरान पुलिस द्वारा लाठी फटकारने के मामले में एसएसपी ने एक हैड कांस्टेबिल को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं मामले की जांच एडीएम प्रशासन व एसपी सिटी को सौंपी है। मामले में भाकियू नेताओं पर दर्ज जानलेवा हमले की धारा को भी हटाया जाएगा। इस आश्वासन पर पंचायत को समाप्त किया गया। गत 19 जून को मारपीट के मामले में क्रास केस दर्ज कराने केलिए भाकियू तोमर के पदाधिकारी अंकित गुर्जर के नेतृत्व में नई मंडी थाने पर धरना दिया गया था। पदाधिकारी व कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर थाने पर पहुंचे थे और थाने में ट्रैक्टरों को घुसा दिया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया तो पुलिस से उनकी नोकझोंक हो गयी। पुलिस ने लाठी फटकाकर भाकियू तोमर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ को थाने से खदेड़ दिया। उसके बाद पुलि...