मुजफ्फर नगर, जून 21 -- छपार स्थित भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय कार्यालय पर आपातकालीन बैठक बुलाई गई। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि गत दिवस नई मंडी कोतवाली ने जो निहत्थे किसानों पर लाठीचार्ज किया है, वह निंदनीय है। नई मंडी थाने पर धरना प्रदर्शन के दौरान जिस तरीके से पुलिस ने लाठी फटकारी , एक तरह से लोकतंत्र की हत्या की गयी है। उन्होंने कहा कि भाकियू (तोमर) के युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर के नेतृत्व में शान्तिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन चल रहा था लेकिन उसके बाद भी मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेशचंद बघेल ने कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की है। इसके विरोध में अब दो जुलाई को दो जुलाई को एसएसपी आफिस पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेगा। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार इन्द्रजीत सांगवान, श्रवण त्यागी, ...