मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- बुधवार को भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर के निर्देशन में जिला अध्यक्ष निखिल चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्तरओं ने एसपी ट्रैफिक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया है। भाकियू तोमर ने एसपी ट्रैफिक को ज्ञापन दिया है। वहीं सात दिन के अंदर समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की कडी चेतावनी दी है। जिला अध्यक्ष निखिल चौधरी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना चेक पाईट के ही चेकिंग की जा रही है। किसान अपनी फसल को ट्रैक्टर ट्राली व अन्य संसाधनों के द्वारा बाजार में ला रहे है। इस दौरान किसानों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। इस पर रोक लगायी जाये। किसानो को बेवजह परेशान ना किया जाऐ। जनपद मुजफ्फरनगर मे सुबह 4 बजे ट्रैफिक पुलिस बाईपास पर पंहुचकर ओवर लोड ट्रको से और बाहर कि गाडियो से चालान का भय दिख...