मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- भाकियू तोमर ने एआरटीओ कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया है। उन्होंने एआरटीओ प्रवर्तन को ज्ञापन सौंपते हुए 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए कहा है। वहीं जल्द समाधान नहीं होने पर 29 अगस्त को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। भाकियू तोमर के युवा जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी ने संगठन के अन्य अधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ 11 सूत्रीय मांग को लेकर एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा को ज्ञापन दिया है। सोनू चौधरी ने कहा कि चैकिंग के नाम पर किसानों का उत्पीडन न किया जाए। किसान और आमजन अपनी गाडी का रजिस्ट्रेशन का मामला हो या फिर गाडी फिटनेस का मामला हो सभी में पांच गुना पैसा वसूला जा रहा है। अफसरों ने दलालो से साठ गाठ कर रखी है। वहीं अपने आफिसों में छोड रखा है। चालान का डर दिखाकर मोटी रकम वसूली जाती है। जिला अध्यक्ष निखिल चौध...